भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – सीएम शिवराज ने सोमवार को पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद ही साफ कर दिया था, लॉकडाउन 4.0 सबसे अलग होने वाला हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री बार-बार लोगों को सतर्क भी कर रहे हैं और काम-धंधा चालू करने की बात भी कह रहे हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बुधवार को साफ-साफ शब्दों में कहा कि कोरोना से सावधान रहना है, डरना नहीं है और सावधानी रखकर काम-धंधा भी चालू करना हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पूरी सावधानी रखें। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, आपस में मिलें-जुलें नहीं, बार-बार हाथ धोंएं।
सीएम शिवराज ने कहा कि रोटी, कपड़े के साथ मकान भी सबके लिए आवश्यक हैं। इसी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए आवास योजना चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा एवं अन्य कार्य चलाए जा रहे हैं। संबल योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब को लाभ दिया जा रहा हैं।
गौरतलब है कि 17 मई को लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा हैं। 18 मई से लॉक डाउन का चौथा चरण लागू होगा। ऐसे में सीएम शिवराज के इस बयान से कही न कही ये साफ हो गया है कि 18 मई से जिंदगी धीरे-धीरे ही सही पटरी पर जरूर लौटेगी।