मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सब के कड़े अनुशासन और सरकार के प्रयासों के चलते अब धीरे-धीरे कोरोना काबू मे आ रहा हैं। अब हम प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 25 फ़ीसदी की बजाय 14 फ़ीसदी तक लाने में कामयाब हुए हैं। सीएम ने इस बात को लेकर भी राहत की बात कही कि हम कोरोना प्रभावित राज्यों में 7 की बजाय 15 स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने प्रदेश में कोरोना को काबू में पाने का भी दावा किया हैं।
इतना ही नहीं सीएम शिवराज सिंह ने संकेत दिए हैं कि, मध्य प्रदेश के उन जिलों में जहां संक्रमण की दर 5% से कम होगी, 17 मई के बाद धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी चेताया कि यदि 5% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट रहती है तो उन जिलों में अभी भी कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें, घरों से बाहर नहीं निकले।
गौरतलब है कि, डब्ल्यूएचओ के मानदंडों के अनुसार जिन जगहों पर 5% से कम पॉजिटिविटी रेट रहती है वहां महामारी नियंत्रण में आने की बात की जाती है और इसलिए 17 मई के बाद जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से कम रहेगा वहां क्रमशः कोरोना कर्फ्यू हटाया जाएगा।