भोपाल/प्रियंक केशरवानीः– प्रदेश में कोरोना दिन व दिन तीव्र गति से फैल रहा है, जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने आपात बैठक बुलाई है। हो सकता है कि इस बैठक में पाबंदियां बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। साथ ही शिक्षा मन्त्री ने कहा कि स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे या नहीं। इसका फैसला मुख्यमन्त्री शिवराज सिहं चौहान तय करेंगें।
इस बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्रर, आईजी, प्रभारी अधिकारी सभी शामिल होंगें। प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी, एक तरफ कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस बैठक के बाद प्रदेश में लॉकडाउन तो नहीं लग जाएगा हालांकि, इसका फैसला बैठक के बाद ही लिया जाएगा।