सीएम शिवराज का ऐलान, एक लाख पदों पर जल्द ही होगी भर्ती, रोजगार विकास की कही ये बड़ी बातें..
- मुख्यमंत्री बोले रोजगार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है
- प्रदेश में कोरोना के चलते भी उद्योगों में हुई बढ़ोतरी- सीएम शिवराज
- प्लांट में तीन चौथाई से ज्यादा महिलाएं करेंगी काम
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अचारपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन किया. साथ ही क्षेत्र में गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की रेडीमेड गारमेंट्स इकाई का भूमि- पूजन किया और जलापूर्ति प्रोजेक्ट, विशेष शिक्षा क्षेत्र का भी लोकापर्ण किया.
मुख्यमंत्री की रोजगार विकास को लेकर बड़ी बातें
सीएम शिवराज ने कहा कि रोजगार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है, हम कुछ दिनों में एक लाख पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देंगे. साथ ही कहा कि प्रदेश में कोरोना के चलते भी उद्योगों में 48% और रोजगार में 38% बढ़ोतरी दर्ज की गई है. विकास का दावा करते हुए बोले कि पिछले 17 महीने में कोरोना महामारी के बाबजूद भी 384 इकाइयों को 840 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. इससे 11 हजार करोड़ पूंजी निवेश और 22 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा.
एक तरफ शिवराज सरकार की यह हर महीने 1 लाख रोजगार देने की बड़ी-बड़ी बातें और दूसरी तरफ प्रदेश की युवा पीढ़ी की लगातार बढ़ती हुई बेरोजगारी सामने है. अब देखना है की प्रदेश सरकार के इस रोजगार विकास के ऐलान से प्रदेश की युवा को कितने रोजगार मिलेंगे.
प्रदेश को टॉप तीन में लाने का प्रयास कर रही सरकार
प्लांट में तीन चौथाई से ज्यादा महिलाएं काम करेंगी. अचारपुरा के साथ यहां से 10 किमी दूर बंदीखेड़ी ग्राम में उपलब्ध 200 एकड़ विकसित किये जाएंगे.
साथ ही कहा कि हमारा मध्यप्रदेश देश में चौथे स्थान पर है. प्रदेश ने ईज ऑफ डूईंग बिज़नेस में अच्छी सफलता प्राप्त की है. हमारा प्रयास है कि हम टॉप तीन में आएं. हमारी सरकार निवेश को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में अटल प्रोग्रेस-वे तो अमरकंटक में नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. इनके दोनों तरफ उद्योगों की शुरुआत की जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.