सीएम केजरीवाल की बेटी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, पूछा क्या यह आतंकवाद है?

नई दिल्ली – दिल्ली में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं। 8 तारिक को यहां मतदान होना हैं। लेकिन उस से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया हैं। अब चुनावी मैदान में सीएम केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल उतर आई हैं। और आते साथ ही उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोल दिया हैं। 

मालूम हो कि केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तीखा हमला करते हुए आतंकी करार दिया था। जिसके बाद उनकी बेटी ने बीजेपी को इसका ज़ोरदार जवाब दिया हैं। 

हर्षिता केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बच्चों को शिक्षित करने वाला आतंकवादी हो सकता हैं।  क्या बिजली और पानी की आपूर्ति में सुधार करने वाला आतंकवादी हो सकता हैं। क्या लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा देने वाला आतंकवादी हो सकता हैं।

हर्षिता ने कहा कि वे कहते हैं कि राजनीति गंदी है, लेकिन यह एक नया स्तर है.

हर्षिता केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'मुझे अभी भी याद है कि हर रोज जब हम जगाते थे तो मेरा भाई, माता, दादा-दादी और मैं, सुबह 6 बजे भगवद् गीता पढ़ते हैं और इंसान से इंसान का हो भाईचारा गीत गाते हैं। हमें इसके बारे में पढ़ाया भी जाता हैं। क्या यह आतंकवाद है?

Exit mobile version