डैमेज कंट्रोल मोड़ में सीएम, बोले कांग्रेस डूबता जहाज है, उसमे कौन सवारी करेगा, सरकारी नियम व आदर्श आचार संहिता के निर्देश की उड़ाई धज्जियां
- रैगांव का दौरा करने पहुंचे ने कि कई घोषणाए
- प्रतिमा से कहा बड़ो का आशीर्वाद लो ,जनता विकास के लिए देगी आशीर्वाद
- विधानसभा में भाजपा कार्यालय उद्घाटन के लिए जुटी सैकड़ों की भीड़
सतना/निशा चौकसे:- सीएम शिवराज रैगांव का दौरा करने पहुंचे जहां उन्होंने कई सारी घोषणाए की. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर रैगांव बनेगा. बागरी जी के हर काम को पूरा करेंगे. रैगांव को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कसर नही छोड़ेंगे. शिवराज ने पुष्पराज बागरी की तारीफ करते हुए कहा, आज आप बहुत बड़े हो गए। आपसे जनता कार्यकर्ता के सामने वादा है कि आपके मान सम्मान में कमी नही होने देंगे। इशारे में कहा रैगांव का कालेज जुगुल बागरी के नाम होगा किसान सम्मान निधि ,लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों तक पहुंच जाओ तो रिकार्ड तोड़ मतों से जीतोगे. रैगांव में प्रचंड बहुमत से जीत ही जुगुल बागरी को सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
विपक्ष पर कसा तंज़
सीएम बोले गांधी जी ने कांग्रेस को समाप्त करने को कहा लेकिन नेहरू ने उनकी बात नहीं मानी, राहुल गांधी ने गांधी की बात मानी है और ठाना है कि कांग्रेस को खत्म कर के ही मानेंगे. कांग्रेस डूबता जहाज है, उसमे कौन सवारी करेगा. दिल्ली से लेकर प्रदेश तक अपनी सरकार है, हम खूब काम करेंगे.
हम विजयादशमी और दिवाली रैगांव जीत कर मनाएंगे ऐसा संकल्प आप सब को लेना होगा. प्रतिमा से कहा बड़ो का आशीर्वाद लो ,जनता विकास के लिए आशीर्वाद देगी. सीएम ने कहा प्रतिमा नही हम उम्मीदवार हैं ये मान कर सब लोग काम करे. उम्मीदवार तो प्रतीक होता है चुनाव तो हम आप लड़ेंगे. रैगांव विधानसभा में भाजपा कार्यालय उद्घाटन के लिए जुटी सैकड़ों की भीड़। सरकारी नियम व आदर्श आचार संहिता के निर्देश ठेंगे पर रहे.