तिलवारा में माँ नर्मदा के घाटों की सफाई के साथ मनाया गया क्लीनअप डे

 

जबलपुर– नर्मदा तट तिलवारा घाट में स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाकर क्लीनअप डे मनाया गया। नगर निगम जबलपुर के द्वारा स्थानीय निवासियों एवं युवा समाजसेवियों की सहभागिता से क्लीनअप डे के अवसर पर सफाई अभियान संचालित कर लोगों से घाटों को स्वच्छ बनाने की अपील की गई। संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक श्री महेश चंद्र चौधरी एवं निगम आयुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर क्लीनअप डे के अवसर पर सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखने, मास्क का उपयोग करने और घाटों को साफ सुथरा रखने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश भी प्रसारित किया गया। नगर निगम की सहायक आयुक्त एवं स्वच्छता प्रभारी सुश्री एकता अग्रवाल प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल बारी ने  ब्लॉसम एजुकेशन संस्था,  सहयोगी संस्था जेड एच फाउंडेशन, एफ पी ए इंडिया, ओम प्रणव सेवा समिति एवं युवा ट्रैफिक फोर्स, पर्यटन संकाय की छात्राएं एवं संस्था के सदस्य अनवर खान, अहमद वाहिद, आयुषी साहू, अरविंद लोधी, आयुषी ताम्रकार, प्रवीण, शिवानी आदि के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा तय गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि क्लीनअप डे के अवसर पर नगर निगम द्वारा जन जागरूकता एवं स्वच्छता के कार्य कराए जा रहे हैं इसके पूर्व साइकिल रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश देकर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रविवार को ग्वारीघाट  एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कराई गई। इसी क्रम मे आज 21 सितंबर को जबलपुर तिलवारा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि क्लीनअप डे के अवसर पर स्वच्छता एवं जन जागरूकता के कार्य निरंतर किए जाएंगे। इस अवसर पर तटों पर आयोजित सफाई श्रमदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भी भागीदारी की।जहां गीला और सूखा कचरे को अलग अलग रखने के साथ साथ स्वच्छता का वातावरण बनाये रखने और हर हाल में मास्क का उपयोग करने की समझाइश दी गई। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर निगम जबलपुर द्वारा निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बड़े पैमाने पर स्वच्छता के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जिससे लोग जागरूक होकर निगम के अभियान से जुड़ने लगे हैं।

Exit mobile version