सरकार का अभियान "शुद्ध के लिए युद्ध" हुआ रिश्वत खोरी का अड्डा

कमलनाथ के द्वारा एलान किया हुआ “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान विभाग के लिए कमाई का जरिया बन गया है| कृषि विभाग के अधिकारी खाद बीज व्यापारियों को धमका कर वसूली कर रहे हैं| भोपाल में कृषि विभाग के संयुक्त संचालक उत्तम सिंह जादौन ने एक व्यापारी के दुकान से सैंपल लिए और नकली खाद-बीज के मामले फसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की थी|

शनिवार को लोकायुक्त की विशेष स्थापना पुलिस ने जादौन को उनके अरेरा कॉलोनी स्थित निवास के पास कार में दो लाख रुपए के रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथों गिरफ्तार किया इसके बाद उनके भोपाल स्थित निवास तथा इंदौर के घर पर तलाशी अभियान शुरु किया गया |

हालांकि इसके अलावा दूध में भी मिलावट का कई मामले सामने आये हैं, जो लोकनीति पूर्व में खबर के माध्यम से बताया था| अगर बात करें कमलनाथ सरकार की तो बार-बार किसी न किसी मामले में उलझ रहे है भले ही बाद में सफाई देकर निकलने की कोशिस करते है, लेकिन जनता जिस तरह से विस्वास कर बहुमत दिया है उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पा रहें हैं | 

 

Exit mobile version