
नई दिल्ली: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) अब भारत तक भी आ पहुंचा है। एहतियातन भारत सरकार ने 5 फरवरी या उससे पहले जारी किया गया चीनी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगली सूचना तक चीनी नागरिकों के वीजा रद्द रहेंगें। इसके साथ जापान, ईरान और दक्षिण कोरिया के लोगों का वीजा भी भारत सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। दिल्ली के सचिवालय में यह बैठक ३ बजे शुरू हुई है। आपको बता दें कि मीटिंग में स्वस्थ मंत्री के अलावा दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को सांत्वना देते हुए कहा, “कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं हैं। इसकी व्यापक समीक्षा की जा रही है। भारत में ऐ वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्धों को शीघ्र चिकत्सा सुविदा मुहैया कराई जा रही है।” इसके आगे पीएम मोदी ने बताया कि, “देश के अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं।”