मुख्यमंत्री ने किया केवल एक काम “शराब घर घर पहुंचा दी” मेरी हर योजना में भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी : कमलनाथ
ग्वालियर : ग्वालियर में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार और पार्षदों के समर्थन में फूलबाग पर एक विशाल आमसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को अड़े हाथों लेते हुए करारा निशाना साधा।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने केवल एक काम किया है कि शराब घर घर पहुंचा दी है। बेरोजगार युवा अपराधी बनते जा रहे हैं। व्यापार ठप्प हो रहे हैं किसान परेशान हैं। शिवराज सरकार में कोई भी खुश नहीं है।
उन्होंने कहा कि 15 महीने की सरकार में मैंने प्रदेश में सबसे ज्यादा गौशाला बनवाईं, मैंने संबल योजना में सबको समान रूप से मदद दी, लेकिन शिवराज ने हर योजना में भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी। जिसमें से स्मार्ट सिटी के रूप में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। पूर्व सीएम ने कहा कि , मैं नहीं कहता कि आप कांग्रेस को वोट दो मैं केवल ये कह रहा हूँ कि प्रदेश की ये तस्वीर देखकर अपना नेता चुनिए क्योंकि झूठ और नौटंकी इस सरकार की आदत बन चुकी है।