NSA में फरार छोटू चौबे अब पुलिस की गिरफ्त में, पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया
जबलपुर/प्रियंक केशरवानीः– मध्यप्रदेश की राजधानी कहलाने वाला शहर जबलपुर में छोटू चौबे नाम का यह लड़का पिझले कुछ सालों से अभी तक डर और दहशत का नाम बन गया था, 29 साल की उम्र में 16 अपराधिक मामलों में शामिल होने और गैंग चलाने वाले शातिर बदमाश चौबे को मदनमहल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा है। चौबे के पास से पिस्टल और 8 कारतूस मिले हैं। आरोपी की मां पूर्व कांग्रेस पार्षद रह चुकी हैं, पूर्व में उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी हुई थी। इस मामले में वह अभी फरार चल रहा था।
आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, अवैध बसूली, आर्म्स एक्ट, घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ के 16 अपराधिक मामले दर्ज होकर न्यायालय में लंबित हैं। आरोपी के खिलाफ कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है। आदतों में सुधार न होने के चलते एनएसए की कार्रवाई हुई थी। लेकिन वह घर से फरार चल रहा था।
मदनमहल पुलिस को सूचना मिली कि छोटू चौबे स्नेह नगर में पिस्टल लेकर खड़ा है, इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे दबोच लिया। जब उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से पिस्टल और 8 कारतूस जब्त किए गए। मदनमहल पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया वहीं विजय नगर पुलिस ने एनएसए में जारी वारंट में उसे गिरफ्तार कर लिया है।