छिंदवाड़ा :- सीएम कमलनाथ ने अत्याधुनिक गौशाला का किया लोकार्पण

छिंदवाड़ा / गरिमा श्रीवास्तव :- आज मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamalnath) छिंदवाड़ा (Chindwara) दौरे पर हैं। कमलनाथ ने छिदंवाड़ा पहुँच कर गौशाले का लोकार्पण किया। सीएम कमलनाथ व उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ भी वहाँ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गौ सेवा योजनान्तर्गत लोकार्पण समारोह में पहुंचे।
इसके अलावा भी मुख्यमंत्री कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

मवेशियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए गौशाला का लोकार्पण किया गया। यह गौशाला अत्याधुनिक तरीके से बनाई गई है। प्रदेश के हर जिले में अत्याधुनिक गौशाला बनाए जाने कली योजना सरकार द्वारा बनाई जा रही है।
कमलनाथ ने कहा कि गाय हमारी माता होती हैं हिन्दू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है।
यह आधुनिक गौशाला तमाम सुविधाओं से भरी होंगी। यह आदर्श गौशाला अब पूरे प्रदेश में देखने को मिलेंगी। इस अत्याधुनिक गौशाला में तमाम नवाचार और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इस आधुनिक गौशाला से पूरे देश को प्रेरणा मिलेगी।
गौशाला का लोकार्पण करने के बाद नकुलनाथ और कमलनाथ ने गायों को चारा खिलाया।   

 यह अत्याधुनिक गौशाला 30 लाख की लागत से बना है।

 

 

Exit mobile version