- हुंकार:- चयनित अभ्यर्थी इस दिन फिर करेंगे बड़ा प्रदर्शन, कहा ना डरेंगे, न झुकेंगे
- 2 जनवरी को राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा ने किया प्रदर्शन
- ओबीसी चयनित अभ्यर्थियों पर पड़े पुलिस के लाठी डंडे
- एक बार फिर बड़े प्रदर्शन का आह्वान
भोपाल:- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 में चयनित अभ्यार्थियों के साथ सरकार लगातार छलवा कर रही है। रविवार को भोपाल में ओबीसी महासभा के साथ ओबीसी चयनित अभ्यर्थियों ने 27% आरक्षण के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस के लाठी डंडे भी खाने पड़े.साथ ही सभी ओबीसी चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मप्र. में वर्ष-2018 में उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती में ओबीसी 27% आरक्षण के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन आखिरी में ज्वाइनिंग के वक्त ओबीसी को 13% पर होल्ड कर दिया गया.जिसके कारण चयनित ओबीसी अभ्यर्थी 3 साल से ज्वाईनिग के लिए भटक रहे हैं। मध्यप्रदेश में चाहे शिवराज की सरकार हो चाहे 15 महीने की कमलनाथ सरकार दोनों ही सरकारों में चयनित अभ्यर्थियों को सिर्फ छला गया.लेकिन चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक जान-बूझकर ओबीसी आरक्षण को होल्ड किया गया है।ओबीसी चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा यह बात कही गई है कि अगर शिवराज सरकार जल्द ज्वाईनिंग नहीं देती है तो हम बीजेपी पार्टी के नेताओं का बहिष्कार करेंगे और काला झंडा दिखाएंगे।
इसी बीच चयनित शिक्षकों ने एक बार फिर से प्रदर्शन का आह्वान किया है.
चयनित शिक्षक संघ के समस्त वेटिंग अभ्यर्थियों ने 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन शिक्षा मंत्री के निवास का घेराव करने की बात कही है.बताते चले कि स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि दिसंबर में शेष रह गए पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने 20000 पदों में से केवल 12043पदों पर नियुक्ति दी है शेष 8627 पदों के चयनित शिक्षक अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.