चयनित शिक्षकों की मांग, दिवाली के पहले 18500 बचे चयनित शिक्षकों को मिले नियुक्ति
चयनित शिक्षकों की मांग, दिवाली के पहले 18500 बचे चयनित शिक्षकों को मिले नियुक्ति
मध्य प्रदेश में 12043 चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं वहीं 18500 चयनित अपने नियुक्ति के इंतज़ार में सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
कल 21 अक्टूबर को 2000 मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वेटिंग अभ्यर्थी जिनका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और च्वाइस फिलिंग हो चुका है डीपीआई और जनजातीय विभाग के आयुक्त को ज्ञापन देगे एवं उनकी मांग है कि स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 8000 पदो पर और जनजातीय विभाग में 10500 पदों पर दिवाली तक नियुक्ति दी जाए। वरना 18500 चयनित शिक्षक दिवाली के समय भोपाल की सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
बताते चले कि चयनित शिक्षकों ने कई बड़े आंदोलन किये.2018 के इंतज़ार के बाद अब जाकर 12043 चयनितों को नियुक्ति मिली है. उन जगहों पर अभी नियुक्ति नहीं दी गई है जहाँ चुनाव होने हैं. प्रदेश में 30 अक्टूबर को 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. सरकार और विपक्ष दोनों ही पार्टी जीत दर्ज कराने की जोरों शोरो से तैयारियों में जुटी हुई है. बचे हुए चयनित शिक्षकों को लेकर फिलहाल किसी भी तरह के जवाब देने से सरकार बचती नज़र आ रही है.