राजस्थान – राजस्थान में मचे सियासी बवाल के बीच अब एक ओर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उदयपुर संभाग के 12 विधायकों को गुजरात भेजा गया हैं। ये विधायक 12 अगस्त तक गुजरात में ही रहेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ और विधायकों को मध्य प्रदेश शिफ्ट किया जा सकता हैं।
दरअसल, 14 अगस्त से राजस्थान विधानसभा का अहम सत्र शुरू होने जा रहा हैं। इससे पहले बीजेपी अपने सभी विधायकों को टूटने से बचाने की कोशिश कर ही हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस बीजेपी के विधायकों में सेंधमारी कर सकती हैं। इसी वजह से 12 विधायकों को गुजरात भेजा गया हैं।
जबकि बताया ये जा रहा है कि विधायक खुद से घूमने के लिए गुजरात गए हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार पार्टी ने इन विधायकों को गुजरात भेजा हैं।
खबरों की मानें तो इनमें से ज्यादातर विधायक वसुंधरा राजे के समर्थक हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है मगर वसुंधरा के करीबी कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ने जेपी नड्डा से पार्टी की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जताई हैं।