CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस, AAP जैसी पार्टियां BJP की B टीम है – सीएम भूपेश बघेल
CG Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, चुनाव लड़ नहीं रहे, BJP इन नेताओं को लड़ा रही है। जोगी कांग्रेस, AAP जैसी पार्टियां BJP की बी टीम है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के वोट को काटने के लिए इन्हें लड़ाया जा रहा है।
सीएम बघेल ने कहा कि, हम नेताओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी नहीं माने तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी। जनता सब समझती है, ऐसे लोगों से असर नहीं पड़ेगा। वहीं ईवीएम में नोटा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, नोटा के विकल्प पर निर्वाचन आयोग को विचार करना चाहिए। कई बार जीत हार से अधिक मत नोटा को मिल जाता है। इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। नोटा का विकल्प ही नहीं होना चाहिए।
अरुण साव द्वारा राहुल गांधी से सवाल पूछे जाने पर सीएम भूपेश ने पलटवार करते हुए कहा कि, बिलासपुर से सांसद है जो ट्रेन रद्द है उसे चालू कराए। एयरपोर्ट के लिए राशि देने को भी सहमत हैं। कमर्शियल रेट पर भी हम तैयार हैं। पहले ट्रेन और एयरपोर्ट चालू करा ले फिर अरुण साव आगे बात करें।
घोषणा पत्र के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि, हमने चार गारंटी दी है। भाजपा कब जारी करेंगी घोषणा पत्र ये बताए। कांग्रेस की गारंटी पर जनता को भरोसा है। निर्वाचन आयोग में भाजपा द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत पर सीएम ने कहा कि, ईडी आईटी का भी डर नहीं रहा अधिकारियों पर ? इतना डराए फिर भी उनको लग रहा है अधिकारी उनके पक्ष में काम करें। चुनाव यहां निष्पक्ष हो रहा है। मतलब मांडवीय जी हार मान चुके हैं। अब कोशिश यह है कि अधिकारियों को डराओ धमकाओ ताकि बात बन जाए। जितने वोट कटवा लोग हैं उनको खड़ा कर दो।