कोरोना की वजह से बिना परीक्षा दिए पास हो सकते हैं 12वीं के छात्र!
देश में निरंतर कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच छात्रों के मन में परीक्षाओं को लेकर तरह तरह के प्रश्न उठ रहे हैं. बता दें कि सीबीएससी की कुछ परीक्षाएं पेंडिंग रह गई थी.
सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बिना परीक्षाएं दिलाएं छात्रों को प्रमोट कर सकती है. पर अभी तक इस विषय में अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
बताते चलें कि आने वाली 01 से 15 जुलाई के मध्य सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं आयोजित होनी है, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते हुये केसेस को देखकर बोर्ड, इस निर्णय पर पुनः विचार कर सकता है. संभावना है कि स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया जाए..
अब देखना यह होगा कि सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर अपना अंतिम निर्णय कब और क्या सुनाती है.