बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर मामला दर्ज
प्रिया शरण। भोपाल बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी दिव्य शक्तियों के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी चर्चा धाम को लेकर नहीं बल्कि अपने सगे छोटे भाई शालिगराम गर्ग के चलते है। दरअसल छतरपुर बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने यह मामला वायरल वीडियो के आधार पर बमीठा थाना में दर्ज किया है।
शादी समारोह में किया था हंगामा
आपको बता दें कि 11 फरवरी को बागेश्वर धाम गढ़ा में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें एक युवक ने मारपीट करते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा शख्स पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर महाराज के भाई शालिगराम गर्ग पर एससी एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि गढ़ा गांव में 11 फरवरी को अहिरवार समाज के एक परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। जिसकी जानकारी लगते ही धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम अपने कुछ साथियों के साथ शादी समारोह में पहुंचा। और जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद हंगामे से डरे-सहमे परिवार के लोगों ने शादी रोक दी। बारात लौट गई और रिश्तेदार भी चले गए। हालांकि, काफी समझाइश के बाद शादी इसी रात हुई। यह समझाइश किसने दी और शादी कैसे हुई, इस पर कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है।