Breaking:- बीजेपी में नहीं जाऊंगा पर छोडूंगा कांग्रेस:- कैप्टन अमरिंदर
Breaking:- बीजेपी में नहीं जाऊंगा पर छोडूंगा कांग्रेस:- कैप्टन अमरिंदर
नई दिल्ली:- पंजाब में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह का दिल्ली में नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है इसी बीच भाजपा नेता ने यह बात कही की कैप्टन अमरिंदर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं और उन्हें केंद्र कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया है.
जिसमें उन्होंने कहा है कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगे लेकिन कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
क्योंकि अपमान सहन नहीं होता बताते चले कि इससे पहले जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने यह बात कही थी कि उनका अपमान हुआ, उनके पास ऑप्शन है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पर अभी-अभी अमरिंदर सिंह ने भाजपा में न शामिल होने की बात कही है
29 सितंबर को अमित शाह से मिले थे कैप्टन अमरिंदर:-
बताते चलें कि 29 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कैप्टन अमरिंदर मिले थे इस दौरान बंद कमरे में उनकी 54 मिनट की मुलाकात हुई थी जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में और भी ज्यादा हलचल तेज हो गई थी कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
हम लगातार खबर अपडेट कर रहे हैं.