वीरांगना अवंतीबाई के बलिदान दिवस को सबल नारी दिवस के रूप में मनाने का किया आह्वान
भोपाल। राजधानी में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर भोपाल स्थित रवींद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी अवंतीबाई लोधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा पुण्य दीप प्रज्वलन कर किया गया। साथ ही वीरांगना रानी अवंतीबाई चौराहा पहुंचकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान भोपाल महापौर मालती राय लोधी समाज, सामाजिक बंधु, रामपाल सिंह, प्रह्लाद लोधी, रामगोपाल राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में लोधी समाज की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया गया। साथ ही इस मौके पर नन्हें बाल कलाकारों ने रानी अवंतीबाई लोधी के जीवन पर नाट्य और संगीतमई गणेश वंदना का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक दीपक नरवरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों के साथ मिलकर हर वर्ष रानी अवंतीबाई लोधी जी के बलिदान दिवस को ‘सबल नारी दिवस’ के रूप में स्मरण कर जन जन तक रानी अवंतीबाई लोधी की शौर्य गाथा को पहुंचाने का संकल्प लिया।