भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग चुकी है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दी. वहीं छतरपुर और ओंकारेश्वर में सोलर प्लांट को मंजूरी मिल गई है। साथ ही वन समीतियों का गठन ग्राम सभाएं करेंगी और वन विभाग से अधिकार लेकर ग्राम सभाओं को सौंपा गया।
वन समीतियों को 20% संचित निधी व्यय करने के अधिकार सम्बंधित प्रस्ताव अनुमोदित. यूक्रेन से 225 विघार्थियों को सकुशल लाने के लिए कैबिनेट ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। आगामी बजट को लेकर भी कैबिनेट में प्रजेंटेशन हुआ है।