CAA मामला : ममता बोली- कांग्रेस खेल रही है घटिया राजनीति 

 

कोलकाता : आयुषी जैन : दिल्ली में 13 जनवरी को होने वाली विपक्ष की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. दरअसल ममता ने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय किया है.
गौरतलब है, बंगाल विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि, राज्य में कांग्रेस और सीपीएम गंदी राजनीति कर रही हैं. इस वजह से मैंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ अकेले ही लड़ाई लड़ने का फैसला किया है.

 

दरअसल बुधवार को लेफ्ट पार्टियों ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर देशव्यापी बंद बुलाया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने ने का विरोध किया था. बंद के दौरान बंगाल में कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. माना जा रहा है कि लेफ्ट पार्टियों के इस रुख से ममता बनर्जी नाराज हैं, इसीलिए उन्होंने विपक्ष से किनारा करने का फैसला किया है.
 

बुधवार को लेफ्ट पार्टियों ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर देशव्यापी बंद बुलाया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने ने का विरोध किया था. बंद के दौरान बंगाल में कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. माना जा रहा है कि लेफ्ट पार्टियों के इस रुख से ममता बनर्जी नाराज हैं, इसीलिए उन्होंने विपक्ष से किनारा करने का फैसला किया है.

 

बंगाल में इस तरह के प्रदर्शन को मंजूरी नहीं दी जाएगी
बुधवार को भारत बंद को लेकर भी ममता बनर्जी ने लेफ्ट पार्टियों पर निशाना प्रहार करते हुए कहा कि- वह सिर्फ एक साइन बोर्ड बनकर रह गई है
ममता बनर्जी ने कहा कि वह इस हड़ताल का विरोध करती हैं. बंगाल में प्रदर्शन के नाम पर जिस तरह से हिंसा हो रही है, टायर जलाए जा रहे हैं, वे इसका विरोध करती हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में इस तरह के प्रदर्शन को मंजूरी नहीं दी जाएगी.

 

लेफ्ट पार्टियां इस तरह का प्रदर्शन पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही

लेफ्ट पार्टियां इस तरह का प्रदर्शन पब्लिसिटी पाने के लिए कर रही हैं, साफ है कि अपनी मौजूदगी दर्शाने के लिए यह कार्य कर रही हैं
ममता का कहना हैं कि इस तरह का प्रदर्शन दिल्ली में नहीं कर सकती हैं इसीलिए दिल्ली आकर यह कार्य कर रही हैं. उनका पार्टी ऑफिस यही हैं, यदि किसी प्रकार की हिंसा हुई तो पुलिस एक्शन लेगी।

 

Exit mobile version