उपचुनाव : ये होंगे कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार..!! कांग्रेस खेल सकती है ये बड़ा दाव
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। ये चुनाव कब होंगे ये चुनाव आयोग तय करेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि सितंबर अंत तक चुनाव हो सकते हैं।
खैर चुनाव कभी भी हो, लेकिन दोनों ही पार्टियां इस समय अपनी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। खबरों की मानें तो दोनों ही पार्टियों में इस समय उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा हैं।
कहा जा रहा है कि कांग्रेस नए चेहरे को जगह देने की जगह वरिष्ठ पर दांव खेल सकती हैं। हालांकि, सियासी गलियों में चर्चा आम है कि कांग्रेस अरुण यादव (Arun Yadav), चौधरी राकेश सिंह (Chaudhary Rakesh Singh), के अग्रवाल, प्रेमचंद गुड्डू (Premchand Guddu) और पारुल साहू जैसे दिग्गजों को मैदान में उतारा जा सकता हैं।
वहीं, बीजेपी की माने तो बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी चेहरे ही उपचुनाव के उम्मीदवार होने हैं।
क्या कहता है विधानसभा का गणित
विधानसभा की गणित की बात करें तो कांग्रेस के पास अभी 89 विधायक है जबकि भाजपा के पास 107 विधायकों का समर्थन हैं। बता दे कि बहुमत में आने के लिए कांग्रेस को जहां 27 सीटों की ज़रूरत है तो वही भाजपा को सिर्फ 9 सीटों की। ऐसे में अब देखना दिलचस्प हो गया है कि आने वाले उपचुनाव में किस की जीत होती हैं।