उपचुनाव : जिसने कमलनाथ सरकार को गिराने में दिया बड़ा "त्याग", उन्हें ही मिलेगा पार्टी से टिकट…! – वीडी शर्मा
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election in Madhya Pradesh) को लेकर हलचल तेज़ होती जा रही हैं। माना जा रहा है कि सितंबर 2020 में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं।जिसको लेकर बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस चुनाव में बीजेपी की ओर से किसको टिकट (Ticket) दिया जाएगा इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा के अनुसार इस्तीफा देने वाले विधायक अब उपचुनाव में टिकट के प्रमुख दावेदार हैं क्योंकि उन्होंने कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) को गिराने में बड़ा 'त्याग' किया था। इसलिए टिकट वितरण में उन्हें प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को भ्रष्ट और कमजोर प्रशासन से बचाने के लिए इन विधायकों (MLAs) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खेमे के विधायकों के कमलनाथ सरकार से समर्थन वापस ले लेने के बाद उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal nath) को इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद राज्य में एक बार फिर शिवराज सरकार (Shivraj Government) बनी। अब 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।