सिहोरा को कमलनाथ की सौगात बनेगा 2करोड़ का सामुदायिक भवन

सिहोरा  : सिहोरा नगर पालिका की अध्यक्ष्या सुशीला विष्णु चौरसिया पद से मुक्त होते हुए भी शहर को संवारने -सजाने के प्रयास में लगी हुई है। इसी प्रयास में उन्होंने सिहोरा में बने नए बस स्टैंड में एक बह प्रतीक्षित सामुदायिक भवन में रुके कार्य के लिए प्रदेश के मुखिया कमलनाथ से दो करोड़ रुपए का मदद मांगी थी। जिसका निराकरण हो गया है।सीएम मैनिट द्वारा पत्राचार करके पूर्ण करके दो करोड रुपए की सैद्धांतिक स्वीकृति का निर्देश प्राप्त हुए हैं।सीएम मैनिट का मतलब मुख्यमंत्री के निगरानी में आने वाले कार्य। सीहोरा की इस बहुप्रतीक्षित मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष्या ने कमलनाथ ,विवेक तन्खा,प्रियव्रत सिंह,जयवर्धन सिंह तथा अन्य को धन्यवाद दिया है।सुशीला विष्णु चौरसिया ने आगे कहा कि इन सभी के सहयोग के बिना सिहोरा का विकास नहीं हो सकता था।लेकिन अब जब सभी का सहयोग प्राप्त है, तो सिहोरा के विकास गति में तेजी आएगी तथा जल्द ही अन्य विकास की सौगातें शहर को मिलेगी। 

Exit mobile version