बुरहानपुर : बैंड मास्टर के वहां CM ने गुज़ारी रात, सुबह शेविंग भी की, फिर हुआ यह…..

बुरहानपुर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, वो लगातार उपचुनावों वाले क्षेत्रों में सभाएं तो कर ही रहे है, इसी दौरान उनके नए नए अंदाज़ भी देखने को मिल रहे है। हालही में सीएम शिवराज खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बुरहानपुर के बहादरपुर गांव में प्रचार के लिए गए थे। 

इस दौरान सीएम ने बैंड मास्टर तुकाराम गवई के घर रात गुजारी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने तुकाराम के घर में उन्होंने भोजन किया। केले के पत्त्ते पर बैंगन का भर्ता, ठेंचा, भिंडी की सब्जी, दाल, चावल और मावे की जलेबी का लुत्फ उठाया। यही नहीं, सुबह 6 बजे जागते ही खुद शेविंग भी की। इसके बाद 8 बजे बहादरपुर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए गए।

सीएम ने कहा कि मंत्रालय में बैठकर किसी का दर्द नहीं जाना जा सकता। महलों में तो कोई भी सो सकता है। परिस्थितियां, अपेक्षाएं पता चलती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घर तक पहुंचना है। देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। ऐसे में नई योजना का जन्म हो जाता है। मेरे लिए साढ़े आठ करोड़ का परिवार है।

बता दे की सीएम शिवराज सिंह जिस बैंड मास्टर तुकाराम सीताराम गवई के यहां रुके थे उनके पास भी दो ही कमरे हैं। एक कमरे में मुख्यमंत्री सोए और दूसरे कमरे में पति-पत्नी, दो बच्चे और बेटा-बहू थे। सुबह सीएम ने कहा कि समझ सकता हूं कि इससे परिवार को कष्ट हुआ होगा, लेकिन योजनाओं की हकीकत जानने के लिए हम कहीं न कहीं जाकर रात में रुकते हैं।

वहीं, तुकाराम  ने बताया कि उसका भी काम दो साल से ठप है। दो साल से बैंड-बाजे वाले परेशान हो रहे हैं। शादी, विवाह में बैंड बजाने की अनुमति नहीं मिल रही। सीएम ने कहा- जल्द चालू करा देंगे।
 

Exit mobile version