भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला पर चला बुलडोजर, ढाई एकड़ जमीन पर गौशाला के नाम पर था कब्जा
बैरसिया/भोपाल :- भोपाल के पास बैरसिया के बसई गांव में गांव की मौतों के बाद हड़कंप मच गया था. जिला प्रशासन ने भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला पर बुलडोजर चलाकर ढाई एकड़ जमीन को मुक्त कराया है.
भाजपा नेत्री की गौ सेवा भारती गौशाला में पिछले सप्ताह 20 गायों के शव और बड़ी संख्या में कंकाल मिले थे.स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालिका के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी.
बता दे कि निर्मला शांडिल्य का सरकारी जमीन पर था. सरकारी जमीन पर मकान बनाकर बाउंड्री वॉल और शेर बनाया गया था खेती भी की जा रही थी इस जमीन की कीमत करीब 60 से 70 लाख रुपए बताई जा रही है.
मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे एसडीएम आदित्य जैन तहसीलदार आलोक पारे के अलावा पुलिस बल और नगर पालिका बैरसिया का अमला पहुंचा और 0.510 हेक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया.
अधिकारियों ने बड़ा दावा करते हुए यह जानकारी दी कि निर्मला शाम ढले के पास महज 80 डेसिमल जमीन की बाकी पर कब्जा किया गया था.
गौशाला में गायों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गायों के पेट में से दो 3 किलो पन्नी के गुच्छे निकले हैं.बताया जा रहा है कि गायों को चारा देने के बजाय खुले में छोड़ दिया जाता था जिससे वह पन्नीयां खाती थी तेज में पन्नी होने के कारण वह कुछ खाकर पचा नहीं पाती थी.