केरल / गरिमा श्रीवास्तव :- एक तरफ बजट 2020 के बाद कुछ लोगों के बीच ख़ुशी का माहौल है तो कही स्थिति बिगड़ सी गई है। केरल के वित्त मंत्री राज्य में पारित हुए बजट से नाखुश हैं।
वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने बताया कि इस बजट से केरल का भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल हमारी कर हिस्सेदारी (Tax Share 17,800 करोड़ रुपये थी और अब यह केवल 15,000 करोड़ रुपये होगी।
इससे राज्य का बजट बिगड़ सकता है। और स्तर नीचे आ सकती है।
केरल के वित्तमंत्री के साथ साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी बजट 2020 से नाखुश नज़र आएं। वहीँ बजट 2020 में कई क्षेत्रों में लाभ के सुअवसर भी मिले हैं। किसानों के हित में किसान रेल चलाई जाएगी। और किसान ग्रामीण योजना से किसानो को काफी लाभ मिलेगा।
सरकार अपना बड़ा हिस्सा IDBI और LIC को बेचेगी।