कोरोना से जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन पीएम को मिली एक और खुशी, छठी बार बने पिता

Bhopal Desk:Garima Srivastav

 ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) ने कोरोनावायरस को मात दे दिया. जिसके बाद वह वापस सोमवार से अपने ड्यूटी पर आ गए. तो वही आज एक और खुशखबरी सामने आई है. 

 आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन छठवीं बार पिता बने हैं. बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी सायमंड्स ने लंदन के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दिल में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

 प्रधानमंत्री ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं. 

 सितंबर 2018 में पूर्व टोरी कम्युनिकेशन प्रमुख कैरी सायमंड्स के साथ प्रधानमंत्री के संबंधों की खबरें सामने आई थी, जिसके बाद वे साथ रहने लगे और आज कैरी साएमंडस में एक बेटे को जन्म दिया है। हालांकि इस बात की अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं की गई है.

 रिपोर्ट के मुताबिक कैरी साइमंड्स का यह पहला बच्चा है पर बोरिस जॉनसन का यह छठा बच्चा है. 

Exit mobile version