जोमैटो देगा महिला कर्मचारियों को 10 दिन की सालाना पीरियड लीव
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:– जोमैटो ने महिला कर्मचारियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जिसमें यह कहा गया है कि महिला कर्मचारियों को 10 दिन की सालाना अब पीरियड लीव मिलेगी.
कंपनी के सीईओ ने कहा कि आप बिल्कुल फ्री होकर बताएं कि आप पीरियड लीव पर हैं. जोमैटो के इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है. जोमैटो में काम करने वाली महिला कर्मचारी इस फैसले से बेहद खुश हैं.
यह फैसला शनिवार को लिया गया.सीईओ दीपेंदर गोयल ने ईमेल के जरिए अपने सभी कर्मचारियों को सूचना दी- 'पीरियड लीव के लिए अप्लाई करते हुए किसी भी प्रकार की शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए. आपको अपने साथियों को ईमेल और फोन पर सूचना देते हुए बिल्कुल फ्री महसूस होना चाहिए कि आप पीरियड लीव पर हैं.'
महिलाओं और लड़कियों को पीरियड के दौरान परेशानियों का सामना ना करना पड़े इस को देखते हुए कंपनी ने यह बड़ा फैसला लिया है.