भारत-चीन के बीच खिंची तलवारें :- राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को कहा- हर स्थिति के लिए रहें तैयार, करें युद्ध की तैयारियां
भारत चीन के बीच खिंची तलवारें :- राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना को कहा- हर स्थिति के लिए रहें तैयार, करें युद्ध की तैयारियां
Bhopal Desk:Garima Srivastav
भारत (India) और चीन(China) के बीच इन दिनों तनाव की स्थिति चरम पर है. Xi Jinping ने चीनी सेना को निर्देश देते हुए कहा कि आप हर किसी के लिए तैयार रहें और युद्ध की तैयारी शुरू कर दें.
देश की सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) (Chinese Communist Party)के महासचिव और करीब 20 लाख सैनिकों वाली सेना के प्रमुख 66 वर्षीय शी ने यहां चल रहे संसद सत्र के दौरान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स (Armed Police Force)के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेते हुए यह टिप्प्णी की.
सूत्रों के मुताबिक खबर यह है कि शी जिनपिंग ने चीनी सेना से कहा है कि सबसे खराब स्थिति के बारे में कल्पना करें और युद्ध के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाए.
भारत चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अब दोनों देश ने अपने सेनाओं की संख्या बॉर्डर पर बढ़ा दी है.. दोनों देश की तरफ से करीब 1000-1200 सेना के जवान हर वक्त मुस्तैद है. तनातनी और तनाव के बीच ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है……