Breaking :  WCCB जबलपुर की बड़ी कार्रवाई छग.-उड़ीसा बार्डर से विलुप्त वन्यप्राणी पेंगोलीन के साथ युवक को दबोचा 

Breaking :  WCCB जबलपुर की बड़ी कार्रवाई छग.-उड़ीसा बार्डर से विलुप्त वन्यप्राणी पेंगोलीन के साथ युवक को दबोचा 

द लोकनीति डेस्क जबलपुर 

Conservation Care Society wild Life trust of India की नीतू गुप्ता को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि छ.ग.उड़ीसा बार्डर में 01 नग वन्यप्राणी पेंगोलीन को उड़ीसा के गांव सरसोपदर में पकड़कर रखा गया है तथा उसे बेचने हेतु ग्राहक ठूंठ रहे है सूचना के आधार पर नीतू गुप्ता द्वारा पेंगोलीन को क्रय करने हेतु स्वयं क्रेता बनकर मुखबीर के माध्यम से 13 लाख रूपये में अभियुक्त से सौदा किया तथा पेंगोलीन को एन.एच.-30 धनपुंजी के पास लाकर देने हेतु कहा एवं उसके बाद तय रकम देने की बात अभियुक्त से हुई।

 तय सौदे के अनुसार अभियुक्त डमरू भतरा पिता लक्ष्मण उर्फ लैखन आयु 35 वर्ष निवासी बेलगांव (उड़ीसा) अपने साथी पाकलू के साथ मोटर सायकल से वन्यप्राणी पेंगोलीन को सरसोंपदर (उड़ीसा) गांव तक लेकर आया। जिसे लेने हेतु wild Life crime control Bureau Jagdalpur Team के आरक्षक बिपिन चतुर्वेदी तथा वन परिक्षेत्र माचकोट के वनरक्षक जयदीप सिंह स्कार्पियो वाहन से सरसोपदर गांव तक गये तथा अभियुक्त को धनपुंजी तक चलने के लिए  कहा , लेकिन अभियुक्तों द्वारा धनपुंजी तक जाने से मना करने पर उन्हे मौके पर दबोच लिया गया। मौक़े से एक अभियुक्त पाकलू मोटर सायकल से भागने में सफल हो गया तथा दूसरे अभियुक्त डमरू भतरा को पेंगोलीन सहित पकड़ा लिया गया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया है जिस पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2-16, धारा 36 तथा धारा 51 का दोषी पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16361/23 दिनांक 31.10.2020 परिसर रक्षक धनपुंजी द्वारा दर्ज किया गया तथा अभियुक्त को जिला एवं सत्र न्यायालय जगदलपुर में रिमाण्ड हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त वन्यप्राणी पेंगोलीन को अभियुक्त के साथ पकड़ने की कार्यवाही में  नीतू गुप्ता Conservation Care Society wild Life trust of India देवेन्द्र सिंह राठोर निरीक्षक, राजीव दिक्षित आरक्षक, विपिन चतुर्वेदी आरक्षक wildLife crime control Bureau Jabalpur एवं पुलिस टीम जगदलपुर तथा वन परिक्षेत्र माचकोट के विनय चक्रवर्ती परिक्षेत्र अधिकारी, बुधसन बघेल स.प.अ., जयदीप सिंह, कमलोचन बघेल वनरक्षक की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

 

Exit mobile version