Breaking : कोरोना को हराकर तुलसी सिलावट पहुंचे घर, डॉक्टरों का किया आभार व्यक्त

भोपाल : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना को हराकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं और घर लौट गए हैं.

सिलावट में डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है और साथ ही उन लोगों को धन्यवाद दिया है जो उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे थे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि अधिक ऊर्जा के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांवेर की जनता की सेवा करूंगा.

आपको बता दें तुलसी सिलावट की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है डॉक्टरों की सलाह के बाद वह आज डिस्चार्ज हो गए हैं सिलावट अरविंदो अस्पताल में अपना कोरोना का इलाज करवा रहे थे और 1 दिन पहले उनके बेटे नितेश सिलावट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी गौरतलब है अस्पताल से छुट्टी के 5-7 दिन बाद तक मंत्री अपने घर में Quarantine रहेंगे.

Exit mobile version