BREAKING NEWS: निशा बांगरे के इस्तीफे को सरकार ने किया मंजूर

BREAKING NEWS: मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि, प्रदेश की शिवराज सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। एमपी हाईकोर्ट ने राज्य की बीजेपी सरकार को इस्तीफा पर फैसला लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद निशा के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा तेज हो गई है।

एमपी के छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया था। वहीं बांगरे के रिजाइन स्वीकार नहीं होने के कारण सोमवार देर रात कांग्रेस ने बैतूल की आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं अब यह बताया जा रहा है कि, कांग्रेस आमला सीट से टिकट बदल सकती है और निशा बांगरे को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है।

वहीं शिवराज सरकार की तरफ से विभागीय जांच के मामले में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने आरोप पत्र मंजूर किया है। पत्र के जवाब में निशा बांगरे ने कहा कि, आरोप स्वीकार है। दरअसल, निशा ने सरकारी पद पर रहते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। नियम के मुताबिक, पद पर रहते हुए सरकारी अधिकारी बतौर सिविल आचरण अधिनियम का उल्लंगन किया था।

Exit mobile version