सरकार के निर्देशों को ताक पर रखता पत्रकारिता विश्वविद्यालय, पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित कराएगा परीक्षाएं!
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश सरकार ने जहां एक तरफ प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं को स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं आयोजित कराएगा…
आपको बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय(Makhanlal Chaturvedi National University Of Journalism And Communication) द्वारा स्नातक(Graduation) एवं स्नातकोत्तर (Post Graduation)अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह में आयोजित कराना तय हुआ था.
जिसके बाद कल सरकार ने निर्देश दिए कि प्रदेश में फिलहाल स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं.परीक्षाओं के नए तारीख की घोषणा फिलहाल बाद में की जाएंगी. उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षा 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित की गई थी.
अब देखना यह होगा कि सरकार के निर्देशों के विपरीत जाकर क्या वाकई पत्रकारिता विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित कराता है…….