मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा फैसला, पेंडिंग फाइलों और नए मंत्रियों के कामकाज पर कांग्रेस की शैडो केबिनेट रखेगी नजर

मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा फैसला, पेंडिंग फाइलों और नए मंत्रियों के कामकाज पर कांग्रेस रखेगी नजर

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है बीते 4 महीने से पेंडिंग सभी फाइलों के होने वाले फैसले पर कांग्रेस नगर रखेगी.. नए मंत्रियों के कामकाज पर भी कांग्रेस नजर रखेगी.. हर एक मंत्रियों के कामकाज पर पूर्व विधायक व मंत्री अपनी नजर बनाए रखेंगे.. साथ ही विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी नजर रखी जाएगी वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि जल्द ही उपचुनाव (By-Election)कराए जाएं.. 

 यह पूरी कवायद शैडो केबिनेट(Shadow Cabinet) की तरह नजर आती है.. कांग्रेस का कहना है कि मंत्रिमंडल का जो विस्तार अभी हुआ है उसमें सिंधिया (Jyotiraditya scindia )समर्थक विधायकों को मलाईदार मंत्री पद और विभाग दिए गए हैं. जिसके बाद अब कांग्रेस में एक शैडो कैबिनेट गठन का फैसला किया है यानी कि पूर्व मंत्रियों और विधायकों को इस बात की जिम्मेदारी दी जाएगी कि जो बीजेपी सरकार में मलाईदार विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उन विभागों पर नजर रखने का काम कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री करेंगे. और बीते 4 महीने की पेंटिंग फाइलों पर अगर कोई भी फैसला लिया जा रहा है तो उसमें डूब की गड़बड़ी हो रही है या जो कुछ भी किया जा रहा उन सब पर पूर्व विधायक और मंत्री नजर रखेंगे.. 

 इसको लेकर कांग्रेस (Congress)ने शैडो केबिनेट बनाने का फैसला किया है.. बता दें कि कांग्रेस लगातार उपचुनाव से पहले बीजेपी को भेजने की कोशिश कर रही है.. इसके लिए कांग्रेस शैडो केबिनेट के जरिए सरकार के कामकाज पर नजर रखने का काम करेगी.. 

Exit mobile version