विधायक अदिति सिंह कांग्रेस पार्टी से निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई
.jpeg)
- विधायक अदिति सिंह काँग्रेस पार्टी से निलंबित,
- पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई।
Bhopal Desk:Garima Srivastav
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh)को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने यह निलंबन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया.
आपको बता दें कि अदिति सिंह ने बस की सियासत पर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)के ऊपर निशाना साधा था. निलंबन के साथ-साथ की अदिति सिंह को “कारण बताओ” नोटिस भी जारी किया गया है. बुधवार को अदिति सिंह ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा था और कहा था कि यह वक्त आपदा का है और इस वक्त निम्न स्तरीय राजनीति करना बिल्कुल उचित नहीं है. यह मुझे साफ दिखाई दे रहा है कि इस वक्त मजदूरों को लेकर निम्न स्तरीय राजनीति की जा रही है. उस वक्त कांग्रेस की यह बातें कहां थी जब कोटा में यूपी के छात्र फंसे हुए थे. यह बेहद क्रूर मजाक है.
जिस वक्त हम सबको साथ होना चाहिए उस वक्त यह ओछी राजनीति की जा रही है.
जिसके बाद अब अदिति सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.