छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़:– देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी-अभी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
https://twitter.com/drramansingh/status/1307320306940272641?s=19
आज ही कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. उन्होंने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की थी इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है वह होम आइसोलेशन में है. राजनेताओं के बीच लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है.