मुझे यकीन है कि सिंधिया अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे है, लेकिन ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, कांग्रेस छोड़ते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि ‘जनसेवा के लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की हैं। हालांकि कोरोना जैसी इस गंभीर महामारी में वो अब तक जनता की सेवा करने के लिए आगे नहीं आए हैं। 

इतना ही नहीं, सिंधिया लगातार ट्विटर पर ट्रोल भी हो रहे हैं। सिंधिया जैसे ही ट्विटर पर कोई पोस्ट करते हैं, एक के बाद एक करके लोग उसकी आलोचना करने लगते हैं।

बता दे कि अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा हैं।उन्होंने ट्वीट हुए सिंधिया की चुटकी ली हैं। 

 

 

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे यकीन है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब प्रदेश के लोगों की जी भर के सेवा कर रहे हैं। ये कमबख्त समाचार वाले बता नहीं रहे हैं।

अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं। लोग उनके इस ट्वीट को जमकर रिट्वीट और लाइक कर रहे हैं। 

 

Exit mobile version