लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट का मकसद पंजाब की शांति को भंग करना था :-डीजीपी
लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट का मकसद पंजाब की शांति को भंग करना था :-डीजीपी
पंजाब/शिवेंद्र तिवारी :- पंजाब के लुधियाना कोर्ट में 23 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे तीसरी मंजिल पर बम ब्लास्ट हो गया था जिसमें हेड कांस्टेबल गगनदीप की मृत्यु हो गई थी आज डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंजाब पुलिस के हेड कांस्टेबल गगनदीप से बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन के हरविंदर सिंह सिंधु ने कोर्ट पर यह ब्लास्ट करवाया था। हेड कांस्टेबल गगनदीप को एसटीएफ ने ड्रग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था जिसको ढाई महीने पहले 8 सितंबर 2021 को रिहा किया गया था।
मास्टरमाइंड का हुआ पर्दाफास डीजीपी ने बताया कि यह ब्लास्ट बहुत ही शक्तिशाली था मृतक के हाथ पर टैटू मिलने से इसकी पहचान हो सकी वह विस्फोटक पदार्थ लेकर आ रहा था उसी दौरान ब्लास्ट हो गया पुलिस ने कुछ ही घंटों में मास्टरमाइंड का पर्दाफाश कर दिया इस ब्लास्ट में पुलिस ने चार लोगों को संदिग्ध रूप से हिरासत में ले लिया है पुलिस को और भी कई पुख्ता सबूत मिलें है। साथ ही डीजीपी का यह भी कहना है कि यह ब्लास्ट पंजाब की शांति को भंग करना था गगनदीप दिल्ली से हीरोइन लाने वाले नाइजीरियाई तस्करों से मिला हुआ था वहां से वह रो इन लेकर आगे सप्लाई करता था गगनदीप के साथ इसमें दो लोग और गिरफ्तार किए गए थे जिनको लुधियाना पुलिस रिमांड पर लाने की कोशिश कर रही है सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पता लगाने की कोशिश कर कर रही है की जेल में गगनदीप किन आतंकी संगठनों से मिला था।