भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार का बड़ा एक्शन, 18 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पद से हटाया
भोपाल : बीती 10 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए आए थे। इसी दौरान भाजयुमो के कुछ कार्यकर्ता भी सुरक्षाकर्मियों और पुजारियों के साथ धक्का मुक्की कर अंदर घुस गए थे। इसके बाद यहां जमकर हंगामा भी हुआ था।
वहीं, इस मामलें में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद वैभव पवार ने अनुशासनहीनता करने वाले उज्जैन नगर के जिलाध्यक्ष अमय शर्मा और उज्जैन ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जलवा सहित कुल 18 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पद से हटाकर दायित्वों से मुक्त कर दिया है।
दरअसल, महाकाल मंदिर में हंगामा का वीडियो मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बनाकर वायरल कर दिया था, जो प्रदेश नेतृत्व के पास भी पहुंचा, जिसके बाद वीडी शर्मा ने वैभव पवार को एक्शन लेने के निर्देश दिए। जिसपर वैभव पवार ने 18 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया।