नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विवाह को लेकर बीजेपी (BJP) नेता लगातार उन पर हमला करते आए हैं। इसी कड़ी में विवाह का मामला एक बार फिर निकालकर सामने आया हैं।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiye Janta Yuva Morcha) के कार्यकर्ता रोहित चहल (Rohit Chahal) ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की चुटकी ली हैं। रोहित ने सोनिया गांधी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया की – ‘रेलवे के टिकट फ्री करने के बाद सोनिया गांधी जी का बड़ा ऐलान। सावन के महीने में देश के सभी राज्यों में मुफ्त बारिश कराएगी कांग्रेस।
रोहित चहल के बयान पर (BJYM) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राहुल कोठारी (Rahul Kothari) ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा की राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी का खर्चा युवा मोर्चा उठाएगा।
इतना ही नहीं राहुल कोठारी के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ( Devendra Pratap Singh Tomar) ने तो शादी के खर्चे की भी घोषणा कर दी। देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि 21,000 रुपए मेरी तरफ से।