भोपाल : कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब महिलाओं के लिए शराब के अलग आउटलेट खोलने की तैयारी कर रही है मध्यप्रदेश सरकार। महिलाओं को स्पेशल अटेंशन देने के लिए सरकार कदम उठाने जा रही है। जहां इन आउटलेट्स में फीमेल फ्रेंडली शराब रखी जाएंगी यहां तक कि सभी आउटलेट मॉल में खोले जाएंगे।
कहां खोली जाएंगी यह आउटलेट्स
सरकार प्रदेश के बड़े शहरों में महिलाओं के लिए शराब के अलग से आउटलेट खोलने की तैयारी कर रही है। जिसमें राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित जबलपुर में महिलाओं के लिए शराब की दुकानें खोली जाएंगी। नए वित्तीय वर्ष यानी कि अप्रैल 2020 में यह नई आउटलेट्स खुल जाएंगे।
क्या कहते हैं मंत्री विजेंद्र सिंह राठौर
आबकारी मंत्री विजय शंकर राठौड़ का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इसके बारे में अधिकारियों से मिलकर नीतिगत फैसले लेने के बारे में बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि इस विषय पर सभी संबंधित अधिकारियों से राय ली जाएगी।
बीजेपी करेगी विरोध
वहीं प्रदेश के विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसका विरोध करने का फैसला किया है। बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार का महिलाओं के लिए शराब आउटलेट खोलना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और बीजेपी इसका विरोध करेगी।