मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है और हम चाहते हैं कि कल ही फ्लोर टेस्ट हो। इसके लिए बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के राज्यपाल से मिलकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।
भोपाल: मध्यप्रदेश में सियासी घमासान अपने चरम सीमा पर है। अब बयानबाजी और दावों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर अपने विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी के बड़े नेता कल ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार अल्पमत में है और दूसरी तरफ गोपाल भार्गव ने कल ही फ्लोर टेस्ट कराने की मांग राज्यपाल से की है। कहा है कि जैसे सत्र प्रारम्भ हो वैसे फ्लोर टेस्ट कराया जाये।
स्पीकर को मानना होगा राज्यपाल का आदेश
दूसरी तरफ स्पीकर पर भी हमले होना शुरू हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्यपाल का आदेश स्पीकर को भी मानना पड़ेगा। उधर मध्यप्रदेश के स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं ये तो सोमवार को ही पता चल पायेगा।
उधर कांग्रेस विधायकों की किडनेपिंग के आरोपों का जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार चलाना और मुह चलाना दोनों अलग-अलग काम है। मुँह चलाना आसान है पर सरकार चलाना नहीं।