भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया हैं। प्रधानमंत्री ने लोगों से खुद ही इस अवधि में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी। इसी कड़ी में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी करोना वायरस को लेकर अपने कार्यकर्ताओं से बात की है साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं।
विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से ऑडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की।
क्या कहा वीडी शर्मा ने, पढ़े यहां
- कोरोना जैसी घातक बीमारी के संक्रमण से सभी को बचने की जरुरत हैं।
- बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि किसी भी तरह का बड़ा आयोजन ना करें।
- भीड़ जमा करने की कहीं भी कोशिश ना करें।
- पीएम मोदी ने इस महामारी से निपटने के लिए जो भी सुझाव दिए हैं उसका पालन करें।
- कल सुबह 07 से रात नौ बजे तक सभी लोग अपने घर मे रहें और जनता कर्फ्यू का सभी लोग 100% पालन करें।
- हाथ जोड़कर अभिवादन करें, एक मीटर की दूरी रखे।