भाजपा ने राज्यसभा चुनाव से पहले खेला दलित कार्ड, क्या कांग्रेस दिग्विजय सिंह के कारण फंस जाएगी ?

मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) – :राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के मतदान से पहले बीजेपी (BJP) ने अब दलित कार्ड खेल दिया है. बीजेपी के इस कार्ड के कारण से कांग्रेस(Congres) 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव(By Election) में मुश्किल में पड़ गई है. बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव (MLA Gopal bhargav) ने कहा है कि कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव  में अपने उम्मीदवार फूल सिंह बरैया को पहली वरीयता देनी चाहिए. फूल सिंह अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं और  वह राज्यसभा में पहुंचते हैं तो राज्यसभा में अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.  दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की बात है तो वह पहले भी राज्यसभा जा चुके हैं तथा मुख्यमंत्री(CM) जैसे मुख पदों पर रह चुके हैं.

गोपाल भार्गव के इस बयान के बाद कांग्रेस के सामने अब परेशानी की स्थिति बन गई है. क्योंकि यह लगभग तय माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह को ही पहली प्राथमिकता राज्यसभा चुनाव में मिलने बाली है.अब अगर फूल सिंह बरैया राज्यसभा नहीं पहुंच पाते हैं तो फिर बीजेपी इस मुद्दे को उप चुनाव में उठाने की कोशिश करेगी.

बरैया का उप चुनाव से क्या हे कनेक्शन

फूल सिंह बरैया ग्वालियर(Gwalior) चंबल संभाग से आते हैं. विधानसभा चुनाव 2018 में बीजेपी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(CM Shivraj singh) के माई के लाल बयान का सबसे बड़ा ख़ामियाज़ा ग्वालियर चंबल संभाग में ही उठाना पड़ा था. बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी इसलिए  इस बार विधानसभा की जिन 24 सीटों पर उप चुनाव होना है उनमें से ग्वालियर चंबल संभाग की सबसे ज्यादा 16 सीटें शामिल हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस ने बरैया को पहली प्राथमिकता नहीं दी और वो राज्यसभा नहीं पहुंच पाए तो बीजेपी उप चुनाव में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने कि कोशिश करेगी.

क्या है सियासी समीकरण 

230 सीटों वाली एमपी(MP) विधानसभा में फिलहाल अभी 24 सीट खली हैं. दो सीट विधायकों के निधन  से रिक्त हुई थी  जबकि 22 सीटों पर कांग्रेस विधायकों ने सिंधिया के समर्थन में इस्तीफ़े दिए है. सीटों के हिसाब से देखें तो कांग्रेस के 114 में से 22 विधायक कम हुए हैं तो अभी का आंकड़ा 92 है. जबकि बीजेपी के 107 विधायक हैं. और4 निर्दलीय, 2 बीएसपी (BSP)और एक एसपी (SP)का विधायक है. इस लिहाज से बीजेपी को 2 सीट मिलना लगभग तय है.

Exit mobile version