BJP राज्यसभा सांसद Corona Positive, निवास क्षेत्र को प्रशासन ने बनाया कंटेनमेंट जोन

भोपाल : आयुषी जैन – मध्यप्रदेश के कोरोना का कहर अभी भी बना हुआ हैं। आए दिन यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रहीं हैं। खास बात ये है कि कोरोना अब राजनेताओं को अपनी चपेट में ले रहा हैं। बता दे कि अब भाजपा से राज्‍यसभा सांसद डॉक्‍टर सुमेर सिंह सोलंकी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 

गुरुवार को सुमेर सिंह सोलंकी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया हैं। इसके साथ ही उनके निवास क्षेत्र को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया हैं। 

सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने खुद ट्वीट कर खुद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के जानकारी दी हैं

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा की – मेरे प्रियजनो, मुझे एक-दो दिन से जुकाम व हल्का बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट COVID_19 पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं ,वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।

गौरतलब है कि कोरोना अब भाजपा खेमे में कहर बरपा रहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित कैबिनेट के मंत्री, व कई विधायक अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 

Exit mobile version