- बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर साधा निशाना
- कहा – कांग्रेस ने देश में किया हैं 40 साल राज
मध्य प्रदेश/अंजली कुशवाह: मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के साथ ही तीन विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में वोटिंग जारी है. इसी बीच जबलपुर निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि प्रदेश के चारों सीटें हम जीत रहे हैं. इसके अलावा यूपी चुनाव पर भी बोले कि कांग्रेस के लोग चुनाव के समय ही जनेऊ दिखाने और मंदिर जाने का ढोंग करते हैं. कांग्रेस ने देश में 40 साल राज किए हैं. जनता पूरी तरह से पहचान चुकी है.
इसके अलावा यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सक्रियता और मंदिर-मंदिर जाने पर बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि कि जब चुनाव आते हैं कांग्रेस के लोग मंदिर जाते है, जनेऊ भी दिखाते हैं. जनता बीजेपी के विकास कार्यों नीतियों को पसंद कर रही है. कांग्रेस को मौका नहीं मिलने वाला.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना
बीजेपी महासचिव ने जबलपुर के निजी कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा है कि वहां चुनाव के बाद हुए हिंसा में बीजेपी के 60 से 65 कार्यकर्ता मारे गए. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है.
महंगाई को बताया विश्वव्यापी समस्या
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंहगाई और किसानों के मुद्दे पर लोगों की नाराजगी के सवाल कहा कि महंगाई विश्वव्यापी समस्या है और कोविड के बाद बहुत सी चीजें बदली हैं पर जिस तरह से भारत ने संलते हुए ऊंचा विकास दर हासिल किया है, वो केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और प्रयासों को जाता है. जहां तक किसानों की बात है तो एमपी में कोई नाराजगी नहीं है. यहां एमएसपी पर फसलों की खरीदी जारी है. बीजेपी सांसद वरुण गांधी के किसानों को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने उनका व्यक्तिगत बयान बताया.
कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत
बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी इसी बीच पृथ्वीपुर सीट को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की बात भी सामने आयी है. इसके अलावा बीजेपी भी चुनाव आयोग पहुंची और कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
अब आगे ये देखना होगा की बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती हैं.