बहुत समय से नहीं हुई राहुल गांधी की गुप्त विदेश यात्राएँ, मानसिक रूप से थोड़े लगते है गड़बड़ – कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर उनके छोटे भाई के निधन पर शोक प्रकट करने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने तो फरवरी में कोरोना के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर संज्ञान ही नहीं लिया। कमलनाथ ने एक भी बैठक कोरोना को लेकर नहीं की। लेकिन हमारी सरकार ने प्रभावी कदम उठाये हैं और काफी हद तक इसपर नियंत्रण भी किया हैं।
इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा किये गए ट्वीट पर विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी दो तीन महीने में अज्ञात रूप से विदेश जाते हैं उसके बाद जब वे लौटते हैं तो फ्रेश हो जाते हैं। वे बहुत समय से विदेश नहीं गए जो उनकी गुप्त यात्राएँ होती हैं वो नहीं हुई इसलिए मुझे वे मानसिक रूप से थोड़ा गड़बड़ लगते हैं।
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद कि शपथ लेते ही कोरोना से युद्ध शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह पहले तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं अभी तीन बार और बनेंगे। वे या बार छक्का मारेंगे।
सितंबर में होने वाले चुनाव को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम चुनाव आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, चाहें तो आज करा ले चुनाव क्योंकि हमारे लिए चुनाव महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है लोगों की जान।