Hyderabad: मेनका गांधी ने सही बात तो बोली, लेकिन ये उनकी सरकार की कमज़ोरी को दर्शता है!

हैदराबाद / खाईद जौहर – हैदराबाद गैंगरेप में आज पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया हैं। इस एनकाउंटर के बाद जहां पुलिस की प्रशंसा हो रहीं है तो, वहीं दूसरी तरफ इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस की आलोचना भी हो रहीं हैं। बता दे कि इस एनकाउंटर को लेकर अब तक कई सवाल खड़े हो चुके हैं। यहां तक की जांच की भी मांग उठ चुकी हैं। 

इसी बीच बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। सांसद मेनका गांधी ने वे आरोपी थे और वैसे भी कोर्ट से उसे फांसी की सजा मिलती। आज जो हुआ वह बहुत भयानक था। आप लोगों को ऐसे नहीं मार सकते हैं। आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं। 

मेनका गांधी ने आगे कहा कि ऐसा होने लगे तो फिर कानून का फायदा क्‍या है? सिस्‍टम का फायदा क्‍या है? मेनका ने कहा, 'इस तरह तो अदलात और कानून का कोई फायदा ही नहीं, जिसको मन हो बंदूक उठाओ जिसको मारना हो मारो। कानूनी प्रक्रिया में गए बिना आप उसे मार रहे हो तो फिर कोर्ट, कानून और पुलिस का क्‍या औचित्‍य रह जाएगा। 

यह सरकार की कमज़ोरी कैसे दिखाता हैं ?

न्यायिक व्यवस्था कहीं न कहीं कमज़ोर हैं। 
अब तक न जानें ऐसे कितने आपराधों के केस अदालतों में पेंडिंग पढ़े हैं। 
लोग को इंसाफ के लिए यहां सड़कों पर उतरना पड़ता हैं।  
इन मामलों में निर्भया फंड का भी सही तरीक़े से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हैं। 
इन बढ़ते आपराधों के पीछे केंद्र सरकार की भी चूक हैं!

Exit mobile version